21वी सदी में एक कदम आत्मनिर्भर की ओर भारत
₹499.00
अर्सेसे यह अनुभव किया कि “21वी सदी में एक कदम आत्मनिर्भर की ओर भारत” पर एक संस्करण निकलेगें, जिसमे तथ्यपूर्ण घटनाएँ होगी एवं ज्ञान तथा शिक्षा मे कमी न होगी। इसमें यह ध्यान रखने का प्रयास किया गया कि यह विधार्थीयों व शोधार्थीयों के लिए उपयोगी हो। सिद्दांतो के उतार–चढ़ाव व निर्माण में इसका बड़ा योगदान रहा है। जिसको लेकर मैं वर्षो से व्यथित रहा कि सिद्दान्त मरते क्यों जा रहे है। यही वह चिन्तन है जिसने मुझे इस सफर को तय करने के लिए विवश कर दिया।
आत्मनिर्भर भारत अभियान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस बड़े राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और यह कोशिश की जाएगी कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए। इस हिसाब से अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है।
कोविड काल से पहले और बाद की दुनिया का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के सपने को पूरा करने के लिए यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ना है कि देश आत्मनिर्भर हो जाए। संकट को एक अवसर में बदलने की बात कहते हुए उन्होंने पीपीई किट और एन-95 मास्क का उदाहरण दिया, जिनका भारत में उत्पादन लगभग नगण्य से बढ़कर 2-2 लाख पीस प्रतिदिन के उच्च स्तर पर पहुंच गयाl
हिंदुस्तान का इतिहास इतना महान,खुला और व्यापक रहा है कि इसको जाने उससे स्फूर्ति पाये बिना वैश्विक जगत का मनुष्य कैसे रह सकता है। जिसके कार्यो ने देश और दुनिया को झकझोरा हो भला दुनिया उससे अछुता कैसे रह सकता है। 21वीं सदी में एक कदम आत्मनिर्भर भारत की ओर उत्साह, असीम कार्य शक्ति व इससे भी बढ़कर पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले तथ्य, ये ऎसे गुण है जिनकी छाप शोधार्थी व विधार्थी एवं पाठक पर पड़े बिना नही रह सकती। इसी उपयोगिता को दृष्टिगोचर रखते हुए सार्थक प्रयत्न करने का पूरा प्रयास किया हूँ। भाषा जहॉ तक सम्भव हुआ है, मूल हिन्दी संस्करण में रखने का प्रयास किया है। जहॉ नया अनुवाद करना पड़ा वहॉ भी भाषा को सरल और सुबोध बनाने का प्रयत्न किया गया है।
धन्यवाद….
Interdum velit laoreet id donec ultrices tincidunt. Purus faucibus ornare suspendisse sed. Vitae congue mauris rhoncus aenean vel. A cras semper auctor neque vitae tempus quam pellentesque nec.